लोस अध्यक्ष ने संसद के शीतकालीन सत्र में सदन के सुचारू ढंग से चलने की उम्मीद जताई

लोस अध्यक्ष ने संसद के शीतकालीन सत्र में सदन के सुचारू ढंग से चलने की उम्मीद जताई

  •  
  • Publish Date - November 29, 2021 / 10:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को कहा कि देश के सामने ऐसे कई मुद्दे हैं जिन पर गंभीर चर्चा की जरूरत है। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि सदन को सुचारू रूप से और व्यवस्थित तरीके से चलाने के लिए सदस्य अपना सहयोग देंगे।

सिलसिलेवार किए गए ट्वीट में लोकसभा अध्यक्ष ने आशा व्यक्त की कि सदन की कार्यवाही के दौरान सदस्य अनुशासन बनाए रखेंगे।

संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है और 23 दिसंबर को इसका समापन निर्धारित है।

बिरला ने कहा कि देश के सामने कई मुद्दे हैं जिन पर सदन में गंभीर चर्चा किए जाने की जरूरत है। देश के लोग भी इन मुद्दों को उठाए जाने की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह हरसंभव कोशिश करेंगे कि सांसदों को विभिन्न मुद्दे उठाने देने के लिए वह पर्याप्त समय एवं अवसर दें।

अध्यक्ष ने आशा व्यक्त की कि सभी दल सदन के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए अपना सहयोग देंगी और कार्यवाही व्यवस्थित तरीके से संचालित की जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘अपने सामूहिक प्रयासों से हम सदन की गरिमा को बढ़ाएंगे।’

भाषा

नेहा मनीषा

मनीषा