लवलीना बोरगोहेन को असम के समग्र शिक्षा अभियान का ब्रांड एम्बेसडर नामित किया गया

लवलीना बोरगोहेन को असम के समग्र शिक्षा अभियान का ब्रांड एम्बेसडर नामित किया गया

लवलीना बोरगोहेन को असम के समग्र शिक्षा अभियान का ब्रांड एम्बेसडर नामित किया गया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: September 5, 2021 8:40 pm IST

गुवाहाटी, पांच सितंबर (भाषा) तोक्यो ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली लवलीना बोरगोहेन को असम में समग्र शिक्षा अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। यह जानकारी राज्य के शिक्षामंत्री रनोज पेगू ने रविवार को दी।

शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में पेगू ने कहा, ‘‘ हम प्रसन्न हैं कि लवलीना ने समग्र शिक्षा अभियान से बतौर ब्रांड एम्बेसडर जुड़ने के हमारे अनुरोध को स्वीकार कर लिया है।’’

स्टार मुक्केबाज के साथ हुए करार की जानकारी देते हुए समग्र शिक्षा अभियान (एसएसए) की प्रबंध निदेशक रोशनी कोराती ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि लवलीना बोरगोहेन से राज्य के एसएसए का ब्रांड एम्बेसडर बनने के लिए संपर्क किया गया था जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।

 ⁠

कोराती ने बताया, ‘‘लवलीना की इच्छा के अनुसार ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर उनकी भूमिका मानद होगी। यह उनकी ओर से पेश शानदान भावना है।’’

गौरतलब है कि 23 वर्षीय मुक्केबाज लवलीना असम के गोलाघाट जिले की रहने वाली हैं और पहली असमी हैं जिन्होंने ओलंपिक में पदक जीता है। उन्होंने 64-69 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता है।

भाषा धीरज नरेश

नरेश


लेखक के बारे में