बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम वायुदाब का क्षेत्र बदल सकता है चक्रवात में, तमिलनाडु में बारिश होगी

बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम वायुदाब का क्षेत्र बदल सकता है चक्रवात में, तमिलनाडु में बारिश होगी

बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम वायुदाब का क्षेत्र बदल सकता है चक्रवात में, तमिलनाडु में बारिश होगी
Modified Date: October 24, 2025 / 05:13 pm IST
Published Date: October 24, 2025 5:13 pm IST

चेन्नई, 24 अक्टूबर (भाषा) बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्न वायुदाब क्षेत्र के 27 अक्टूबर की सुबह तक चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार यह जानकारी दी।

सक्रिय उत्तर-पूर्वी मानसून के मौसम के बीच इन परिस्थितियों के कारण अगले दो से तीन दिनों तक तमिलनाडु में बारिश होने की उम्मीद है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न वायुदाब क्षेत्र धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ा और उसी क्षेत्र में स्थिर बना हुआ है।

 ⁠

मौसम विभाग के बुलेटिन में कहा गया,’इसके (निम्न वायुदाब क्षेत्र) पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है। इससे यह 25 अक्टूबर तक दक्षिण-पूर्व और उससे लगी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर 26 अक्टूबर तक गहरे अवदाब और 27 अक्टूबर की सुबह तक दक्षिण-पश्चिम और उससे लगे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा।’

पिछले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी वर्षा दर्ज की गई जिसमें तिरुवल्लूर जिले के पल्लिपट्टू में सबसे अधिक 15 सेंटीमीटर, तिरुनेलवेली के नालुमुक्कू में 12 सेंटीमीटर तक बारिश हुई। आईएमडी के अनुसार कांचीपुरम जिले के श्रीपेरंबुदूर में सबसे कम एक सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

यह निम्न वायुदाब प्रणाली शुक्रवार की सुबह एक ऊपरी वायु चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से बनी है।

मौसम विभाग ने बताया कि 28 अक्टूबर तक तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। कडलूर, पुडुचेरी, विल्लुपुरम और चेंगलपट्टू जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

चेन्नई और पड़ोसी जिलों के लिए आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की उम्मीद है। अधिकतम तापमान लगभग 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। अगले 24 से 48 घंटों में एक या दो बार गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

भाषा प्रचेता माधव

माधव


लेखक के बारे में