LPG Subsidy started again, amount coming in accounts, check like this

LPG ग्राहकों के लिए खुशखबरी! फिर से शुरू हुई सब्सिडी, खातों में आ रही राशि, ऐसे करें चेक

LPG ग्राहकों के लिए खुशखबरी! फिर से शुरू हुई सब्सिडी । LPG Subsidy started again, amount coming in accounts, check like this

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : November 24, 2021/4:21 pm IST

नई दिल्ली : LPG Subsidy started again पिछले कुछ समय से रसोई गैस पर सब्सिडी नहीं आने की शिकायतें मिल रही है। देश भर के अलग-अलग हिस्सों से लोग बैंक खाते में सब्सिडी की रकम नहीं आने की बात कह रहे है। लेकिन अब खातों में सब्सिडी की राशि आनी शुरु हो गई है। भारत सरकार के मुताबिक इस समय झारखंड, पूर्वोत्तर के राज्य, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के जनजातीय इलाके, झारखंड और अंडमान में रसोई गैस पर सब्सिडी दी जा रही है।

Read more : छात्रा से प्रिंसिपल को हुआ एकतरफा प्यार, शादी समारोह से जबरन गाड़ी में बैठाकर हुआ फरार 

LPG Subsidy started again केंद्र सरकार रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी फिर से बहाल करने पर विचार कर रही है। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के पास इस बारे में एक प्रस्ताव आया है जिस पर अभी चर्चा की जा सकती है। केंद्र सरकार के मुताबिक जल्द ही पूरे देश में रसोई गैस पर सब्सिडी फिर से बहाल हो सकती है।

Read more : सीएम भूपेश बघेल ने कहा – बस्तर क्षेत्र में पर्यटन को मिलेगा नया आयाम, वैलनेस टूरिज्म सुविधा का किया शुभारंभ 

आयल मार्केटिंग कंपनियों की तरफ से गैस डीलर्स को मिले संकेत के अनुसार, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर सरकार 303 रुपये तक की छूट दे सकती है। ऐसे में अभी 900 रुपये के भाव पर मिल रहा सिलेंडर आपको 587 रुपये तक का मिल सकता है। आखिरी बार रसोई गैस पर सब्सिडी साल 2020 के अप्रैल में 147.67 रुपये की मिली थी। तब घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 731 रुपये थे जो सब्सिडी के बाद 583.33 रुपये का मिल रहा था। उस वक्त से घरेलू गैस सिलेंडर 205.50 रुपये और कमर्शियल सिलेंडर 655 रुपये तक महंगा हुआ है।

Read more : प्रभास ने बॉलीवुड के ‘बाहुबलियों’ को भी पीछे छोड़ा, ‘आदि पुरुष’ के लिए ली भारी-भरकम रकम

ऐसे चेक करें खाते में सब्सिडी
1. सबसे पहले www.mylpg.in ओपन करे.
2. अब आपको स्क्रीन के दाईं तरफ गैस कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो नजर आएगी.
3. यहां आप अपने सर्विस प्रोवाइडर के गैस सिलेंडर की फोटो पर क्लिक करें.
4. इसके बाद स्क्रीन पर एक नया विंडो ओपन हो जाएगा जो आपके गैस सर्विस प्रोवाइडर का होगा.
5. अब सबसे ऊपर दाईं तरफ साइन-इन और न्यू यूजर के ऑप्शन टैप करें.
6. अगर आप पहले से यहां अपनी आईडी बना रखी है तो साइन-इन करें. अगर आपकी आईडी नहीं है तो आप न्यू यूजर पर टैप कर वेबसाइट पर लॉगइन करें.
7. अब आपके सामने विंडो ओपन होगा उसमें दाईं तरफ व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री पर टैप कर दें.
8. यहां आपको यह जानकारी मिलेगी कि आपको किस सिलेंडर पर कितनी सब्सिडी दी गई है और कब दी गई है.
9. इसके साथ ही, यदि आपने गैस बुक की है और आपको सब्सिडी का पैसा नहीं मिला है तो आप फीडबैक वाले बटन पर क्लिक करें.
10. अब आप सब्सिडी का पैसा न मिलने की शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं.
11. इसके अलावा आप इस टोल फ्री नंबर 18002333555 पर फ्री में कॉल कर इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

 
Flowers