लेफ्टिनेंट जनरल सचदेवा ने राजौरी में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की
लेफ्टिनेंट जनरल सचदेवा ने राजौरी में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की
जम्मू, 26 मार्च (भाषा) ‘व्हाइट नाइट कोर’ के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा ने बुधवार को यहां राजौरी सेक्टर का दौरा करके क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।
इस दौरान, उन्होंने चुनौतीपूर्ण स्थितियों से निपटने में सैनिकों के पेशेवर रुख की सराहना की।
‘व्हाइट नाइट कोर’ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘व्हाइट नाइट कोर के जीओसी ने सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए काउंटर इंसर्जेंसी फोर्स (रोमियो) के मुख्यालय का दौरा किया।’’
पोस्ट के मुताबिक, सचदेवा ने आतंकवाद रोधी अभियानों में बल की अटूट प्रतिबद्धता और सैनिकों के समर्पण की सराहना की।
भाषा संतोष नेत्रपाल पारुल
पारुल

Facebook



