उपराज्यपाल ने दिल्ली से फरीदाबाद व नोएडा तक सुचारू यातायात के लिए भूमि हस्तांतरण को मंजूरी दी

उपराज्यपाल ने दिल्ली से फरीदाबाद व नोएडा तक सुचारू यातायात के लिए भूमि हस्तांतरण को मंजूरी दी

उपराज्यपाल ने दिल्ली से फरीदाबाद व नोएडा तक सुचारू यातायात के लिए भूमि हस्तांतरण को मंजूरी दी
Modified Date: May 31, 2023 / 08:59 pm IST
Published Date: May 31, 2023 8:59 pm IST

नयी दिल्ली, 31 मई (भाषा) दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने ‘डीएनडी’ सड़क पर महारानी बाग की ओर से छह लेन के राजमार्ग के निर्माण के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को 1.11 एकड़ जमीन हस्तांतरित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

उपराज्यपाल कार्यालय ने एक बयान में यह जानकारी दी है।

इस राजमार्ग के निर्माण से दिल्ली और फरीदाबाद एवं नोएडा के बीच यातायात के सुचारू होने की संभावना है।

 ⁠

उपराज्यपाल ने उत्तम नगर के नवादा गांव में एक बिजली सब-स्टेशन के निर्माण के लिए 4,235 वर्ग मीटर भूमि के हस्तांतरण को भी मंजूरी दी है, जो 2016 से लंबित थी।

छह लेन वाले राजमार्ग के लिए दिल्ली सरकार के सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को भूमि हस्तांतरण की मंजूरी दी गई है।

एनएचएआई ने भूमि हस्तांतरण के लिए जनवरी में अनुरोध किया था।

भाषा अविनाश माधव

माधव


लेखक के बारे में