उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, जम्मू कश्मीर के नेताओं ने पुलिस बस पर आतंकी हमले की निंदा की

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, जम्मू कश्मीर के नेताओं ने पुलिस बस पर आतंकी हमले की निंदा की

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, जम्मू कश्मीर के नेताओं ने पुलिस बस पर आतंकी हमले की निंदा की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: December 14, 2021 12:01 am IST

श्रीनगर/जम्मू, 13 दिसंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और विभिन्न दलों के नेताओं ने सोमवार को श्रीनगर में पुलिस की एक बस पर आतंकवादी हमले की निंदा की, जिसमें दो पुलिसकर्मी मारे गए और 12 अन्य घायल हो गए।

श्रीनगर शहर के बाहरी हिस्से में आतंकवादियों ने सोमवार को संसद पर हुए हमले की बरसी पर जम्मू कश्मीर सशस्त्र पुलिस की बस पर गोलीबारी की।

उपराज्यपाल सिन्हा ने ट्वीट किया, ‘‘श्रीनगर में जम्मू कश्मीर पुलिस की बस पर कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे बहादुर शहीद पुलिसकर्मियों को मेरी श्रद्धांजलि। हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि अपराधियों को सजा मिले। शोकसंतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।’’ उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल आतंकवाद की बुरी ताकतों को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

 ⁠

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींद्र रैना ने हमले की निंदा की और कहा, ‘‘कायर पाकिस्तानी आतंकवादियों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।’’ भाजपा नेता ने कहा कि पाकिस्तान लोगों को मारकर कश्मीर को कब्रिस्तान बनाना चाहता है लेकिन सुरक्षाबल घाटी से आतंकवाद का सफाया करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

हमले की निंदा करते हुए, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘‘श्रीनगर के बाहरी इलाके में पुलिस बस पर आतंकवादी हमले की खौफनाक खबर मिली है। मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं। घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।’’

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पुलिसकर्मियों पर हमला बेहद दुखद है, लेकिन इसने केंद्र के कश्मीर में सामान्य स्थिति बहाल होने के झूठे प्रचार को ‘उजागर’ कर दिया है। महबूबा ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘श्रीनगर हमले के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ जिसमें दो पुलिसकर्मी मारे गए। कश्मीर में सामान्य स्थिति बनने का भारत सरकार का झूठा प्रचार उजागर हो गया है। अब तक कुछ भी सुधार नहीं हुआ है। शोकसंतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना।’’

जम्मू और कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए पुलिस कर्मियों की मौत और कई अन्य के घायल होने पर दुख व्यक्त किया। जेकेपीसीसी के एक प्रवक्ता ने हमले को ‘‘मूर्खतापूर्ण और अमानवीय कृत्य’’ करार दिया और सरकार से बंदूकधारियों की पहचान करने और उन्हें कड़ी सजा देने का आग्रह किया।

सज्जाद लोन की पार्टी पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने भी हमले की निंदा की। वहीं, अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने हमले को ‘‘जघन्य और कायरतापूर्ण’’ करार दिया।

भाषा आशीष नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में