जयपुर, पांच जनवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को यहां राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शिष्टाचार मुलाकात की।
यह मुलाकात सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री निवास पर हुई।
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा, मंत्री सुरेश रावत, अविनाश गहलोत व गौतम दक के साथ कई विधायक मौजूद थे।
इससे पहले यादव ने मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आईटी सेक्टर सहित सभी क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बहुत अच्छा काम कर रही है।
यादव ने कहा कि राजस्थान और मध्य प्रदेश का रिश्ता भाई-भाई जैसा है, दोनों राज्यों की सभ्यता और इतिहास साझा है।
भाषा पृथ्वी बाकोलिया प्रशांत
प्रशांत