मध्यप्रदेश: सिवनी में ढाबे के पास ईंधन टैंकर में लगी आग, युवक की मौत
मध्यप्रदेश: सिवनी में ढाबे के पास ईंधन टैंकर में लगी आग, युवक की मौत
सिवनी, 27 अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में एक ढाबे के नजदीक खड़े ईंधन के एक टैंकर में आग लगने से हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो लोग झुलस गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि सिवनी-बालाघाट मार्ग पर 26-27 अगस्त की दरमियानी रात यह घटना हुई।
बरघाट के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) ललित गठरे ने बताया कि आग लगने की इस घटना में पंकज पटले (23) की झुलसकर मौत हो गई जबकि उसका भाई राहुल पटले (27) और टैंकर चालक अरविंद परिहार (45) घायल गए।
उन्होंने बताया कि घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज जारी है।
अधिकारी ने बताया कि आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है और मामला दर्ज कर पुलिस विस्तृत जांच कर रही है।
गठरे ने बताया कि पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि कहीं पेट्रोल-डीजल की हेराफेरी के दौरान आग लगने की यह घटना तो नहीं हुई।
घटना के कारण सिवनी-बालाघाट राज्य राजमार्ग (स्टेट हाइवे) पर वाहनों की आवाजाही रात में लगभग तीन घंटे बाधित रही।
गठरे ने बताया कि बुधवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस के मुताबिक, इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड कंपनी का लगभग 14 हजार लीटर अत्यंत ज्वलनशील ईंधन से भरा टैंकर जबलपुर से बालाघाट जा रहा था, जो कौडिया के संतोष ढाबे में रुका था।
पुलिस ने बताया कि टैंकर में आग लगते ही चालक अरविंद परिहार ने वाहन को ढाबे से लगभग 50 मीटर दूर सड़क पर खड़ा कर दिया और कुछ देर बाद पहुंचे दमकल वाहन ने आग पर काबू लिया।
भाषा सं ब्रजेन्द्र जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook



