कोरोना महामारी की महाभारत छिड़ी है और सरकार गायब है: कांग्रेस | Mahabharata of Corona epidemic is scattered and government is missing: Congress

कोरोना महामारी की महाभारत छिड़ी है और सरकार गायब है: कांग्रेस

कोरोना महामारी की महाभारत छिड़ी है और सरकार गायब है: कांग्रेस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : September 16, 2020/8:17 am IST

नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) कांग्रेस ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 50 लाख के पार चले जाने के बाद बुधवार को सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब महामारी की महाभारत छिड़ी है तो सरकार गायब है।

पार्टी महासचिव एवं मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह सवाल भी किया कि आखिर कोरोना पर नियंत्रण कैसे होगा?

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘देश में कोरोना के मामले आज 50 लाख हुए पार! कोरोना महामारी की महाभारत छिड़ी है,पर मोदी सरकार ग़ायब है।’’

ये भी पढ़ें- जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने दिया इस्तीफा, उत्तराधिकारी के लि…

सुरजेवाला ने कहा, ‘‘प्रतिदिन कुल कोरोना संक्रमण में दुनिया में भारत पहले नंबर पर (90,123 संक्रमण)। प्रतिदिन कोरोना मृत्यु दर में दुनिया में भारत पहले नंबर पर (1,290 मृत्यु प्रतिदिन) कोरोना संक्रमण दोगुना होने की दर में में भी दुनिया में भारत पहले नंबर पर (31 दिन में दोगुना)।

उन्होंने कहा, ‘‘ कुल कोरोना संक्रमित मामलों में दुनिया में भारत दूसरे नंबर पर (50,20,360 संक्रमण)। सक्रिय कोरोना संक्रमण मामलों में दुनिया में भारत दूसरे नंबर पर (9,95,933 संक्रमण)। कोरोना से हुई कुल मौतों में दुनिया में भारत तीसरे नंबर पर (82,066 मृत्यु)।’’

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की कोर्ट ने नवाज शरीफ के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया

सुरजेवाला ने सवाल किया, ‘‘ प्रधानमंत्री देश को बताएं की कोरोना पर नियंत्रण कैसे होगा? या फिर भगवान पर इल्ज़ाम लगा पीछा छुड़ा लेंगे?’’

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोविड-19 के 90,123 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 50,20,359 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 1,290 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 82,066 हो गई।