महाराष्ट्र: बंजारा आरक्षण की मांग को लेकर 32 वर्षीय व्यक्ति ने की आत्महत्या

महाराष्ट्र: बंजारा आरक्षण की मांग को लेकर 32 वर्षीय व्यक्ति ने की आत्महत्या

महाराष्ट्र: बंजारा आरक्षण की मांग को लेकर 32 वर्षीय व्यक्ति ने की आत्महत्या
Modified Date: October 28, 2025 / 06:57 pm IST
Published Date: October 28, 2025 6:57 pm IST

बीड, 28 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के बीड जिले में बंजारा समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी में आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर मंगलवार सुबह 32 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यहां एक अधिकारी ने बताया कि गेवराई तहसील के केकट पंगरी गांव में एक पेड़ से फंदे पर लटक जाने से पहले प्रवीण बाबूराव जाधव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उन्होंने इसके कारणों के बारे में बताया।

जाधव के शव को गेवराई उप-जिला अस्पताल लाए जाने पर स्थानीय लोगों ने धुले-सोलापुर मार्ग पर यातायात बाधित कर दिया और सरकार से इस मुद्दे पर कार्रवाई करने की मांग की।

 ⁠

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बंजारों को अनुसूचित जनजाति श्रेणी के तहत आरक्षण का लाभ नहीं दिए जाने के कारण जाधव कथित तौर पर नाराज थे।

अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा हैदराबाद राजपत्र में मराठा समुदाय के पात्र सदस्यों को कुनबी जाति के रूप में मान्यता देना स्वीकार करने के निर्णय के बाद जाधव ने निराशा व्यक्त की थी और पूछा था कि बंजारों को इसी तरह आरक्षण क्यों नहीं दिया गया।

पुलिस उपाधीक्षक अनिल काटके ने कहा, ‘‘गेवराई थाने में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।’’

भाषा यासिर प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में