महाराष्ट्र : नाबालिग कार चालक ने दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, दो लोग घायल

महाराष्ट्र : नाबालिग कार चालक ने दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, दो लोग घायल

महाराष्ट्र : नाबालिग कार चालक ने दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, दो लोग घायल
Modified Date: May 29, 2025 / 05:38 pm IST
Published Date: May 29, 2025 5:38 pm IST

छत्रपति संभाजीनगर, 29 मई (भाषा)महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर शहर में कार चला रहे 14 वर्षीय एक लड़के ने अपने वाहन से दो मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उनपर सवार दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार शाम करीब पांच बजे सलीम अली सरोवर के पास हुई और हादसे के बाद लड़का अपना वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि बाद में पुलिस ने नाबालिग को चार पहिया वाहन चलाने की अनुमति देने के आरोप में लड़के के पिता को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।

 ⁠

इस पूरी घटना का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।

पुलिस ने बताया कि शहर में उद्धवराव पाटिल चौक को होमगार्ड कार्यालय से जोड़ने वाली सड़क पर कार ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी और उसके बाद बिजली के एक खंभे से जा टकराई।

अधिकारी ने बताया कि हादसे में मोटरसाइकिल सवार गजानन तालेकर और संजय कामिल घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि तालेकर के पैर की हड्डी टूट गई है।

बिजली विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि घटना में बिजली का एक खंभा भी क्षतिग्रस्त हो गया और क्षेत्र में करीब दो घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में