बसों के यात्री किराया में बढ़ोतरी, दिवाली से पहले जनता को तगड़ा झटका, इस राज्य की सरकार ने लिया फैसला
बसों के यात्री किराया में बढ़ोतरी! Maharashtra State Road Transport Corporation decides to increase bus fares
Buses
मुंबई: Hike MSRTC bus fares महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) ने सोमवार की मध्यरात्रि से सभी प्रकार की बस सेवाओं के लिए किराए में वृद्धि करने का फैसला किया। एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि डीजल की कीमतों में वृद्धि के कारण यह फैसला किया गया है।
Hike MSRTC bus fares राज्य सरकार द्वारा संचालित परिवहन उपक्रम के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक शेखर चन्ने ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि एमएसआरटीसी को इस कदम से अतिरिक्त 50 करोड़ रुपये की कमाई की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने मुख्य रूप से डीजल की कीमतों में वृद्धि के कारण किराए में लगभग 17.17 प्रतिशत की बढोतरी करने का फैसला किया है। संशोधित किराया मध्यरात्रि से प्रभावी होगा। एमएसआरटीसी तीन साल के अंतराल के बाद अपने बस किराए में संशोधन कर रहा है।’’
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राज्य परिवहन प्राधिकरण ने दिन में हुई बैठक में एमएसआरटीसी के किराए में वृद्धि को मंजूरी दी। एमएसआरटीसी में कर्मचारियों की संख्या 95,000 है और 16,000 बसों का बेड़ा है।

Facebook



