महिंद्रा समूह और एमआरएफ लिमिटेड ने तमिलनाडु को चक्रवात राहत कार्य के लिए सहायता राशि दी |

महिंद्रा समूह और एमआरएफ लिमिटेड ने तमिलनाडु को चक्रवात राहत कार्य के लिए सहायता राशि दी

महिंद्रा समूह और एमआरएफ लिमिटेड ने तमिलनाडु को चक्रवात राहत कार्य के लिए सहायता राशि दी

:   Modified Date:  December 13, 2023 / 05:50 PM IST, Published Date : December 13, 2023/5:50 pm IST

चेन्नई, 13 दिसंबर (भाषा) तमिलनाडु के उत्तरी हिस्सों में चक्रवात ‘मिगजॉम’ से आयी तबाही के बाद राहत एवं पुनर्वास कार्यों के लिए महिंद्रा समूह ने राज्य सरकार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि दी है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

‘महिंद्रा एंड महिंद्रा ऑटोमोटिव टेक्नोलोजी एंड प्रोडक्ट डेवलपमेंट’ के अध्यक्ष आर वेलुसामी ने मुख्यमंत्री एम के स्टालिन को एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा।

वेलुसामी ने एक बयान में कहा , ‘‘हमारा मानना है कि प्रभावित लोगों को जरूरत की इस घड़ी में यह राशि तत्काल राहत पहुंचाने में मदद पहुंचाएगा। हम अपने सभी ग्राहकों को भी मदद दे रहे हैं तथा हमारी टीम इस मुश्किल दौर में उनकी मदद के लिए उपलब्ध है।’’

इस बीच, एमआरएफ लिमिटेड के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अरूण मैमन एवं प्रबंध निदेशक राहुल मैमन मप्पिलाई ने राज्य सचिवालय में स्टालिन से भेंट की तथा बाढ़ राहत कार्य के लिए तीन करोड़ रुपये का चेक उन्हें सौंपा।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्य सचिव शिवदास मीणा तथा उद्योग मंत्री टी आर बी राजा भी इस मौके पर मौजूद थे।

भाषा

राजकुमार सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)