माझी ने 5,770 करोड़ रुपये की 14 औद्योगिक परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया
माझी ने 5,770 करोड़ रुपये की 14 औद्योगिक परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया
भुवनेश्वर, तीन अप्रैल (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बृहस्पतिवार को 13 औद्योगिक परियोजनाओं का शिलान्यास किया और 5,770 करोड़ रुपये के संचयी निवेश वाली एक इकाई का उद्घाटन किया, जिससे 37,030 से अधिक लोगों के लिए नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है।
माझी ने खुर्दा जिले के मालीपाड़ा में 624 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित वरुण बेवरेजेज लिमिटेड का उद्घाटन किया।
उन्होंने 13 अन्य परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी, जो सभी खुर्दा जिले में स्थित हैं।
माझी ने कहा कि यह कार्यक्रम उत्कर्ष ओडिशा – ‘मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025’ के पूरा होने के 60 दिन के भीतर आयोजित किया गया।
उद्योग जगत के नेताओं और राज्य के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में शुरू की गईं ये परियोजनाएं खाद्य प्रसंस्करण, वस्त्र, परिधान और तकनीकी वस्त्र, यांत्रिक और विद्युत पूंजीगत सामान सहित विभिन्न क्षेत्रों में फैली हुई हैं।
परियोजनाओं की शुरुआत करने के बाद माझी ने कहा, ‘‘ये परियोजनाएं औद्योगिक इकाइयों से कहीं अधिक हैं – ये हमारे राज्य के विकास की नींव हैं, हमारे युवाओं के लिए रोजगार सृजनकर्ता हैं और ‘समृद्ध’ ओडिशा की हमारी यात्रा में मील की पत्थर हैं। हम एक ऐसे ओडिशा का निर्माण कर रहे हैं जो उत्पादक, समावेशी, टिकाऊ और वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी हो।’’
उद्योग, कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सम्पद चंद्र स्वैन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए औद्योगिक अवसंरचना विकास, कौशल संवर्धन और क्षेत्रीय औद्योगिक विविधीकरण पर ध्यान केंद्रित करने पर जोर दिया।
भाषा यासिर पारुल नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



