माझी ने भारत की पहली सेमीकंडक्टर चिप के लॉन्च का किया स्वागत, पीएमईसी व एनआईटी की सराहना की
माझी ने भारत की पहली सेमीकंडक्टर चिप के लॉन्च का किया स्वागत, पीएमईसी व एनआईटी की सराहना की
भुवनेश्वर, दो सितंबर (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने नयी दिल्ली में ‘सेमीकॉन इंडिया 2025’ कॉन्क्लेव में भारत की पहली स्वदेशी सेमीकंडक्टर चिप के उद्घाटन की सराहना की और ओडिशा के पराला महाराजा इंजीनियरिंग कॉलेज (पीएमईसी), ब्रह्मपुर को उच्च क्षमता वाले एक प्रमुख घटक ‘मल्टीप्लायर आईसी’ विकसित करने के लिए मंगलवार को बधाई दी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उद्घाटन किए गए सम्मेलन में शामिल हुए माझी ने इसे प्रौद्योगिकी रहनुमाई की दिशा में भारत की यात्रा में एक ‘ऐतिहासिक मील का पत्थर’ बताया।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मुझे सेमीकॉन इंडिया 2025 में शामिल होने का सौभाग्य मिला। यह एक ऐतिहासिक मंच है जो भारत में सेमीकंडक्टर के भविष्य को आकार देने के लिए वैश्विक नेताओं, नीति निर्माताओं, शोधकर्ताओं, ‘स्टार्टअप्स’ और उद्योग के अग्रदूतों को एक साथ लाया है। पहली मेड इन इंडिया चिप का उद्घाटन वास्तव में प्रेरणादायक है, जो तकनीकी नेतृत्व की दिशा में हमारे देश की यात्रा में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है।’’
पीएमईसी को बधाई देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मैं पीएमईसी, ब्रह्मपुर को उच्च प्रदर्शन गुणक आईसी सी2एस0061 विकसित करने में उसके उल्लेखनीय योगदान के लिए हार्दिक बधाई देता हूं और ये इस पहली उपलब्धि का गौरवपूर्ण हिस्सा है।’’
पीएमईसी की शोध टीम द्वारा विकसित यह चिप उच्च गति कंप्यूटिंग और एंबेडेड सिस्टम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, जिससे सेमीकंडक्टर विनिर्माण में आत्मनिर्भरता के लिए भारत के प्रयास को बल मिलेगा।
उन्होंने इस संबंध में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया।
भाषा यासिर सुरेश
सुरेश

Facebook



