बड़ा हादसा, गंगा नदी में जा गिरी जीप, 10-12 लोग लापता, रेस्क्यू जारी

बड़ा हादसा, गंगा नदी में जा गिरी जीप, 10-12 लोग लापता, रेस्क्यू जारी

  •  
  • Publish Date - April 23, 2021 / 06:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

पटना, बिहार। देश में कोरोना महामारी से जहां लोग अपनी जान गंवा रहे हैं वहीं इस दौरान हादसों का दौर भी जारी है।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों में तूफान और भारी बारिश की चेतावनी, सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ

पढ़ें- रेमडेसिविर की किल्लतः मेडिकल स्टोर पर बढ़ी भीड़, मांग..

पटना के पीपापुल में करीब 15 लोगों सी भरी एक जीप गंगा नदीं में गिर गई। इस घटना के बाद 10 लोग लापता हैं। पुलिस स्थानीय लोगों की मदद के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।

पढ़ें-  राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ PM मोदी की बैठक जा…

लोगों के मुताबिक पैसेंजर से भरा जीप पीपा पुल की रेलिंग तोड़ते हुए गंगा नदी में जा गिरी है, जिसमें लगभग 15 से 20 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर चढ़ाव है और पीपा पुल जर्जर है। घटना के बाद 10-12 लोग लापता हैं, जिनकी तलाश स्थानीय लोग कर रहे हैं।

पढ़ें- दुखद : ऑक्सीजन खत्म होने से 5 कोरोना मरीजों की मौत,…

घटना स्थल पर प्रशासन की टीम पहुंच गई है। साथ ही स्थानीय लोगों की भीड़ भी काफी जमा है। लापता लोगों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि पीपा पुल का निर्माण ही ठेकेदारों ने गलत तरीके से किया है। चढ़ाई की वजह से यहां गाड़ियां हमेशा फिसल जाती है। गांगा नदी में जीप गिरने के बाद स्थानीय लोग हंगामा कर रहे हैं। जीप में सवार सभी अकिलपुर के रहनेवाले हैं।