मेजर जनरल सैनी (सेवानिवृत) ने पंजाब पीएससी के अध्यक्ष के रूप में ली शपथ
मेजर जनरल सैनी (सेवानिवृत) ने पंजाब पीएससी के अध्यक्ष के रूप में ली शपथ
चंडीगढ़, सात मई (भाषा) पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने बुधवार को मेजर जनरल विनायक सैनी (सेवानिवृत्त) को पंजाब लोक सेवा आयोग (पीपीएससी) के अध्यक्ष के रूप में शपथ दिलाई।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान भी मौजूद रहे।
यहां एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा ने पंजाब राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह की प्रक्रिया का संचालन किया।
पीपीएससी के नए अध्यक्ष को बधाई देते हुए मान ने पारदर्शी तरीके से विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए उन्हें पूरी तरह समर्थन और सहयोग करने का आश्वासन दिया।
भाषा यासिर माधव
माधव

Facebook



