कांग्रेस विधायकों से रायशुमारी के लिए जयपुर पहुंचे माकन

कांग्रेस विधायकों से रायशुमारी के लिए जयपुर पहुंचे माकन

  •  
  • Publish Date - July 27, 2021 / 11:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

जयपुर, 27 जुलाई (भाषा) राजस्थान में हजारों की संख्या में राजनीतिक नियुक्तियों की सुगबुगाहट के बीच कांग्रेस महासचिव व पार्टी के राजस्थान प्रभारी एक बार फिर राजस्थान पहुंचे हैं। माकन दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार शाम यहां पहुंचें। वे यहां कांग्रेस एवं कांग्रेस समर्थक विधायकों से चर्चा करेंगे।

हवाई अड्डे पर माकन का कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व अन्य नेताओं ने स्वागत किया। इससे पहले डोटासरा ने मंगलवार को दिन में ट्वीट किया,‘‘अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान आ रहे हैं। इस दौरान वे सभी कांग्रेस एवं कांग्रेस समर्थक विधायकों से चर्चा करेंगे।’’

इस तरह के समाचार हैं कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने शाम को नयी दिल्ली में माकन से मुलाकात की। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में अशोक गहलोत मंत्रिमंडल में फेरबदल व हजारों की संख्या में राजनीतिक नियुक्तियों की सुगबुगाहट के बीच माकन व पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसी शनिवार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ लंबी चर्चा की थी। पार्टी सूत्रों ने कहा कि इन नेताओं ने मंत्रिमंडल विस्तार का फैसला पार्टी आलाकमान पर छोड़ने का फैसला किया है।

भाषा पृथ्वी कुंज धीरज

धीरज