मलेशिया के प्रधानमंत्री ने पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में क्षेत्र के नेताओं से संवाद का आह्वान किया

मलेशिया के प्रधानमंत्री ने पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में क्षेत्र के नेताओं से संवाद का आह्वान किया

मलेशिया के प्रधानमंत्री ने पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में क्षेत्र के नेताओं से संवाद का आह्वान किया
Modified Date: October 27, 2025 / 10:04 pm IST
Published Date: October 27, 2025 10:04 pm IST

कुआलालंपुर, 27 अक्टूबर (एपी) मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने सोमवार को पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में कहा कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र के नेताओं को दबाव के बजाय संवाद और टकराव के बजाय सहयोग को चुनना चाहिए।

इब्राहिम ने गाजा, यूक्रेन, उत्तर कोरिया में वैश्विक संघर्षों और अमेरिका-चीन के बीच बढ़ती प्रतिद्वंद्विता के मद्देनजर इस सम्मेलन में भागीदारी की आवश्यकता पर बल दिया।

पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ (आसियान) और उसके प्रमुख क्षेत्रीय साझेदारों ऑस्ट्रेलिया, चीन, भारत, जापान, न्यूजीलैंड, दक्षिण कोरिया, रूस और अमेरिका के बीच एक क्षेत्रीय मंच है जहां राजनीतिक, सुरक्षा और आर्थिक चुनौतियों पर चर्चा की जाती है।

 ⁠

अनवर ने अपने शुरुआती संबोधन में कहा, ‘‘हम दबाव के बजाय संवाद… और टकराव के बजाय सहयोग की वकालत करते रहेंगे। हम वैश्विक शांति एवं सुरक्षा, बहुपक्षवाद और अंतरराष्ट्रीय कानून के प्रति अपने रुख की पुष्टि करते हैं।’’

उन्होंने कहा कि व्यापारिक संबंधों के विस्तार और समूह का समर्थन करने के उद्देश्य से ब्राजील के राष्ट्रपति लुईज इनासियो लूला डी सिल्वा और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा मलेशिया के अतिथि के रूप में शिखर सम्मेलन में शामिल हुए।

यह शिखर सम्मेलन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सोमवार को मलेशिया से जापान के लिए रवाना होने के बाद आयोजित किया गया था। ट्रंप ने आसियान की सप्ताहांत शिखर बैठकों में भाग लिया था।

ट्रंप ने रविवार को मलेशिया, थाईलैंड और कंबोडिया के साथ कई आर्थिक समझौतों पर हस्ताक्षर किए जो व्यापार संबंधों को मजबूत करने और महत्वपूर्ण खनिजों तक पहुंच सुनिश्चित करने के अमेरिका के प्रयासों का हिस्सा है क्योंकि अमेरिका महत्वपूर्ण खनिजों के मामले में चीन पर निर्भरता कम करना चाहता है।

एपी सुरभि माधव

माधव


लेखक के बारे में