Mallikarjun Kharge targeted PM Modi : मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा-‘बेरोजगारी और महंगाई पर क्या कदम उठाए हैं?’
Mallikarjun Kharge targeted PM Modi: खरगे ने कहा, मुद्दा ये है कि PM मोदी ने बेरोजगारी और महंगाई पर क्या कदम उठाए हैं?
Lok Sabha Election 2024 Result
Mallikarjun Kharge targeted PM Modi : नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। कांग्रेस अपने स्तर पर नई रणनीति बना रही है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को कई राज्यों के लोकसभा समन्वयकों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने उनसे लोगों के साथ अपना संपर्क बढ़ाने का आग्रह किया।
Mallikarjun Kharge targeted PM Modi : बता दें कि पहली बैठक गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, दिल्ली, गोवा, दादरा और नगर हवेल व दमन और दीव के समन्वयकों के लिए आयोजित की गई। जबकि, दूसरी बैठक में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के समन्वयक शामिल थे। मल्लिकार्जुन खरगे ने इससे पहले अन्य राज्यों के लोकसभा समन्वयकों के साथ चर्चा की थी। पार्टी ने हाल ही में सभी लोकसभा क्षेत्रों के लिए समन्वयकों की नियुक्ति की थी।
खरगे ने इन मुद्दों के साथ पीएम मोदी पर साधा निशाना
बैठक के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुद्दा ये है कि PM मोदी ने बेरोजगारी और महंगाई पर क्या कदम उठाए हैं? चीन के साथ उनकी विदेश नीति क्या है? आज गरीब तबाह हो गए हैं, हमें उनकी चिंता है। इसलिए हम उनसे ये सवाल पूछ रहे हैं। देश में बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है। इस सभी मुद्दों के साथ इस बार हम लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरेंगे।
मुद्दा ये है कि PM मोदी ने बेरोजगारी और महंगाई पर क्या कदम उठाए हैं?
चीन के साथ उनकी विदेश नीति क्या है?
आज गरीब तबाह हो गए हैं, हमें उनकी चिंता है। इसलिए हम उनसे ये सवाल पूछ रहे हैं।
: कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge pic.twitter.com/OBJeBF9YCN
— Congress (@INCIndia) January 12, 2024

Facebook



