ममता ने मुसलमानों को वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा का आश्वासन दिया
ममता ने मुसलमानों को वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा का आश्वासन दिया
कोलकाता, 30 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को जोर देकर कहा कि उनकी सरकार वक्फ संपत्तियों या धार्मिक संस्थानों के साथ किसी भी तरह का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं करेगी।
संशोधित वक्फ अधिनियम इस साल आठ अप्रैल को लागू हुआ था। तृणमूल कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने इस नए कानून पर आपत्ति जताई थी, जिसके कुछ प्रावधानों पर उच्चतम न्यायालय ने रोक लगा दी थी।
बांकुड़ा जिले के बरजोरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा, ‘हम वक्फ संपत्तियों को छीनने नहीं देंगे। किसी को भी किसी धार्मिक स्थल को छूने की इजाजत नहीं दी जाएगी।’
उन्होंने कहा, ‘जब तक हम सत्ता में हैं, हम वक्फ संपत्तियों को छीनेने नहीं देंगे। मैं धर्म की राजनीति नहीं करती। मैं मंदिरों, मस्जिदों या चर्चों को गिराने की अनुमति नहीं दूंगी।’
संशोधित वक्फ कानून के कारण पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले सहित देश के कई हिस्सों में अशांति फैल गई थी।
भाषा
नोमान माधव
माधव

Facebook



