ममता बनर्जी ने खालिदा जिया के निधन पर शोक जताया
ममता बनर्जी ने खालिदा जिया के निधन पर शोक जताया
कोलकाता, 30 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के निधन पर शोक व्यक्त किया।
बनर्जी ने कहा, ‘‘वह एक प्रमुख जननेता थीं।’’
बनर्जी ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘‘बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और एक प्रमुख जननेता बेगम खालिदा जिया के निधन से दुखी हूं। मैं उनके परिवार, मित्रों और समर्थकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करती हूं।’’
बांग्लादेश की तीन बार प्रधानमंत्री रहीं खालिदा जिया का मंगलवार तड़के ढाका के एक अस्पताल में निधन हो गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा था। वह 80 वर्ष की थीं।
जिया ने देश में उथल-पुथल भरे सैन्य शासन के बाद लोकतंत्र की पुनर्स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी और देश की राजनीति पर अपना दबदबा दशकों तक बनाए रखा था।
भाषा बाकोलिया अमित
अमित

Facebook



