चुनावी लाभ के लिए ममता बनर्जी घुसपैठ को बढ़ावा दे रही हैं: शाह का आरोप
चुनावी लाभ के लिए ममता बनर्जी घुसपैठ को बढ़ावा दे रही हैं: शाह का आरोप
कोलकाता, 30 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार चुनावी लाभ के लिए बांग्लादेशियों की घुसपैठ को बढ़ावा दे रही है साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्य में सत्ता में आने पर अवैध प्रवासियों को बाहर निकाला जाएगा।
कोलकाता में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोग घुसपैठ को लेकर चिंतित हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘ हम न केवल घुसपैठियों की पहचान करेंगे, बल्कि उन्हें खदेड़ भी देंगे।’’
शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा आवश्यक भूमि उपलब्ध न कराए जाने के कारण केंद्र सरकार भारत-बांग्लादेश सीमा पर बाड़ लगाने का काम पूरा नहीं कर पाई है।
शाह ने दावा किया कि 2026 में बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी और पार्टी पूर्वी सीमाओं से घुसपैठ रोकेगी और राज्य का पुनरुद्धार सुनिश्चित करेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा पश्चिम बंगाल में दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी।’’
शाह ने आरोप लगाया कि तृणमूल ने भय और हिंसा की राजनीति में वामपंथियों को भी पीछे छोड़ दिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘बंगाल की जनता ने भय, भ्रष्टाचार और कुशासन के स्थान पर सुशासन को चुनने का संकल्प लिया है।’’
भाषा शोभना मनीषा
मनीषा

Facebook



