ममता बनर्जी सागर द्वीप को मुख्य भूभाग से जोड़ने वाले पुल की आधारशिला रखेंगी
ममता बनर्जी सागर द्वीप को मुख्य भूभाग से जोड़ने वाले पुल की आधारशिला रखेंगी
(फाइल फोटो के साथ)
गंगासागर (पश्चिम बंगाल), चार जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मूरीगंगा नदी पर बनने वाले एक पुल की सोमवार को आधारशिला रखेंगी। यह पुल मुख्य भूभाग को सागर द्वीप से जोड़ेगा, जहां हर वर्ष गंगासागर मेला आयोजित होता है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि 2,500 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह पुल कपिल मुनि मंदिर की तीर्थयात्रा में बड़ा बदलाव लाएगा। पुल के निर्माण का ठेका एक निजी कंपनी को दिया गया है और इसके दो साल में पूरा होने की उम्मीद है।
यह मंदिर गंगा नदी और बंगाल की खाड़ी के संगम पर स्थित सागर द्वीप में है। सागर द्वीप पर हर साल गंगासागर मेला आयोजित होता है।
मुख्यमंत्री केंद्र सरकार से इस वार्षिक मेले को राष्ट्रीय मेला घोषित करने की मांग करती रही हैं। इस मेले में देश भर से और नेपाल जैसे पड़ोसी देशों से भी लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं।
सोमवार को मुख्यमंत्री के कपिल मुनि मंदिर और भारत सेवाश्रम संघ की यात्रा करने की भी संभावना है। अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री मकर संक्रांति के दौरान मेले की तैयारियों का जायजा भी लेंगी।
मकर संक्रांति के दौरान भारी भीड़ से बचने के लिए कई तीर्थयात्रियों ने पहले ही मंदिर में दर्शन करना शुरू कर दिया है। अधिकारी ने कहा कि प्रशासन ने पश्चिम बंगाल में होने वाले इस सबसे बड़े मेले के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए व्यापक बुनियादी ढांचागत और सुरक्षा उपाय किए हैं।
भाषा आशीष दिलीप
दिलीप

Facebook


