ममता के शुक्रवार को एगरा में अवैध पटाखा फैक्टरी विस्फोट स्थल का दौरा करने की संभावना

ममता के शुक्रवार को एगरा में अवैध पटाखा फैक्टरी विस्फोट स्थल का दौरा करने की संभावना

ममता के शुक्रवार को एगरा में अवैध पटाखा फैक्टरी विस्फोट स्थल का दौरा करने की संभावना
Modified Date: May 23, 2023 / 11:41 pm IST
Published Date: May 23, 2023 11:41 pm IST

(फाइल फोटो के साथ)

कोलकाता, 23 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शुक्रवार को पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा का दौरा करने की संभावना है, जहां पिछले सप्ताह एक अवैध पटाखा फैक्टरी में हुए भीषण विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई थी। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी।

विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विस्फोट की राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) से जांच कराने की मांग की है।

 ⁠

अधिकारी ने मंगलवार को कहा, ‘‘मुख्यमंत्री शुक्रवार को एगरा का दौरा करेंगी। वह विस्फोट में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगी।’’

तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष का एगरा दौरा इस मायने में भी अहम है क्योंकि पंचायत चुनाव से पहले राज्य में सात दिन के भीतर अवैध पटाखों से जुड़े लगातार तीन विस्फोट हो चुके हैं। हालांकि अभी चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है।

एगरा में विस्फोट 16 मई को हुआ था, जबकि 21 मई को दक्षिण 24 परगना जिले के बजबज में एक अवैध पटाखा इकाई में हुए विस्फोट में एक परिवार के तीन सदस्य मारे गए थे।

गत 22 मई को बीरभूम जिले के दुबराजपुर में तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता के घर में कथित रूप से एक और विस्फोट हुआ। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि घर में देशी बम रखे हुए थे। हालांकि, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

भाषा सुरभि वैभव

वैभव


लेखक के बारे में