नेपाल की नाबालिग से कथित दुष्कर्म का मामले में आरोपी हिरासत में

नेपाल की नाबालिग से कथित दुष्कर्म का मामले में आरोपी हिरासत में

नेपाल की नाबालिग से कथित दुष्कर्म का मामले में आरोपी हिरासत में
Modified Date: November 28, 2024 / 07:41 pm IST
Published Date: November 28, 2024 7:41 pm IST

जयपुर, 28 नवंबर (भाषा) राजस्थान के चूरू जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में 13 साल की लड़की से कथित दुष्कर्म के मामले में आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि युवती नेपाल की रहने वाली है।

जांच अधिकारी सुनील कुमार झाझड़िया ने बताया कि नेपाल निवासी नाबालिग लड़की के भाई की शिकायत पर महिला थाने में आरोपी युवक के खिलाफ बृहस्पतिवार तड़के संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

झाझड़िया ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीड़िता को पेट में दर्द होने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां जांच कराने पर युवती के गर्भवती होने की जानकारी मिली।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि दर्ज शिकायत के अनुसार आरोपी युवक ने घटना के बारे में किसी को बताने पर पीड़िता को डराया-धमकाया था।

भाषा कुंज पृथ्वी नोमान

नोमान


लेखक के बारे में