दिल्ली में हिट-एंड-रन मामले में हत्या के प्रयास के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली में हिट-एंड-रन मामले में हत्या के प्रयास के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: May 5, 2025 / 03:32 PM IST
,
Published Date: May 5, 2025 3:32 pm IST
दिल्ली में हिट-एंड-रन मामले में हत्या के प्रयास के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में महिपालपुर फ्लाईओवर के पास अपनी एसयूवी से कुचलकर एक सुरक्षा गार्ड की हत्या करने के प्रयास के आरोप में 24-वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान रंगपुरी निवासी विजय उर्फ ​​लाले के रूप में हुई है और अपराध में कथित तौर पर इस्तेमाल की गई एसयूवी को जब्त कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार, यह घटना रविवार शाम को उस वक्त हुई, जब सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करने वाले पीड़ित राजीव कुमार को वाहन चालक ने जानबूझकर टक्कर मार दी।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) सुरेन्द्र चौधरी ने एक बयान में कहा, ‘‘उसे (गार्ड को) कई चोटें आईं तथा उसके पैरों और टखनों में फ्रैक्चर हो गया। घटना के बाद वसंत कुंज दक्षिण पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू की गई।’

पुलिस की टीम ने घटनास्थल और आसपास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे उन्हें अपराधी के वाहन के पंजीकरण संख्या का पता लगाने में मदद मिली। फुटेज में एसयूवी से पीड़ित को टक्कर मारते देखा जा सकता है, जिसके बाद वह (चालक) वाहन लेकर मौके से भाग गया।

भाषा

शुभम सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)