अजमेर में गिरफ्तारी से बचने के लिए खुदकुशी की कहानी गढ़ने वाला युवक गिरफ्तार: पुलिस

अजमेर में गिरफ्तारी से बचने के लिए खुदकुशी की कहानी गढ़ने वाला युवक गिरफ्तार: पुलिस

अजमेर में गिरफ्तारी से बचने के लिए खुदकुशी की कहानी गढ़ने वाला युवक गिरफ्तार: पुलिस
Modified Date: December 7, 2025 / 10:19 pm IST
Published Date: December 7, 2025 10:19 pm IST

जयपुर, सात दिसंबर (भाषा) राजस्थान के अजमेर में दुष्कर्म के मामले में नामजद एक युवक ने गिरफ्तारी से बचने के लिए खुदकुशी की कथित तौर पर झूठी कहानी गढ़ी। हालांकि, युवक अपनी मंशा में कामयाब नहीं हो पाया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार युवक ने गायब होने से पहले अजमेर में बनास नदी के पुल पर एक नोट छोड़ा। पुलिस को शुरू में जानकारी मिली थी कि तीन दिसंबर को एक युवक पुल से कूद गया था। हालांकि पुलिस जांच में पता चला कि खुदकुशी की बात मनगढ़ंत थी।

पुलिस ने कहा कि युवक ने खुदकुशी की झूठी कहानी बनाकर गुमराह करने की कोशिश की। बाद में उसे अजमेर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया।

 ⁠

पुलिस के अनुसार, ‘‘तीन दिसंबर को अजमेर पुलिस नियंत्रण कक्ष को संदेश मिला कि एक युवक बनास नदी के पुल से कूद गया है। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उन्हें एक सुसाइड नोट, आधार कार्ड की फोटोकॉपी, एक पासपोर्ट साइज फोटो और एक मोटरसाइकिल मिली।’’

इन दस्तावेज के आधार पर युवक की पहचान भीलवाड़ा जिले के रहने वाले रामलाल के तौर पर हुई। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने तीन दिन तक नदी में खोजबीन की लेकिन सुराग नहीं मिला। सत्यापन के दौरान पुलिस को पता चला कि रामलाल भीलवाड़ा के जहाजपुर थाने में दर्ज दुष्कर्म के मामले में आरोपी है।

पुलिस ने कहा, ‘‘इससे शक हुआ कि उसने कार्रवाई से बचने के लिए कथित आत्महत्या का नाटक रचा होगा। छह दिसंबर को आरोपी का पता लगा लिया गया और ट्रेन में चढ़ने से पहले रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिया गया।’’

आरोपी को आगे की जांच के लिए भीलवाड़ा पुलिस को सौंप दिया गया।

भाषा पृथ्वी सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में