जम्मू कश्मीर के सांबा में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के सांबा में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के सांबा में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
Modified Date: October 8, 2025 / 11:16 am IST
Published Date: October 8, 2025 11:16 am IST

जम्मू, आठ अक्टूबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने के आरोप में पुलिस ने बुधवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रामगढ़ के कौलपुर गांव निवासी मंजीत सिंह उर्फ ​​बिल्ला ने मंगलवार देर रात कथित तौर पर किसी ज्वलनशील तेल से पवित्र ग्रंथ को आग लगा दी, जिसके बाद सिख समुदाय ने व्यापक प्रदर्शन किया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले में आगे की जांच जारी है।’’

 ⁠

भाषा सुरभि सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में