पंजाब के होशियारपुर में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
पंजाब के होशियारपुर में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
होशियारपुर, 20 अप्रैल (भाषा) पंजाब में होशियारपुर के एक गांव में गुरुद्वारे में गुरबाणी सुनाने वाले एक व्यक्ति को कथित बेअदबी की घटना के बाद गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को तब प्रकाश में आई, जब नूरपुर जट्टान गांव में गुरुद्वारा सिंह सभा में रखे गुरु ग्रंथ साहिब के लगभग 15 पृष्ठ फटे हुए पाए गए।
माहिलपुर पुलिस थाने में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए होशियारपुर के पुलिस अधीक्षक (जांच) मुकेश कुमार ने कहा कि उन्होंने मोरांवाली गांव के निवासी गुरविंदर गिंदा को गिरफ्तार किया है, जो एक ‘पाठी’ (गुरबाणी सुनाने वाला व्यक्ति) है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 299 (धर्म या धार्मिक आस्थाओं का अपमान करके धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से जानबूझकर दुर्भावनापूर्ण कार्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।
भाषा
देवेंद्र दिलीप
दिलीप

Facebook



