क्रिप्टो ट्रेडिंग मंच पर निवेश का लालच देकर दिल्ली के व्यक्ति से ठगी करने वाला आरोप गिरफ्तार

क्रिप्टो ट्रेडिंग मंच पर निवेश का लालच देकर दिल्ली के व्यक्ति से ठगी करने वाला आरोप गिरफ्तार

क्रिप्टो ट्रेडिंग मंच पर निवेश का लालच देकर दिल्ली के व्यक्ति से ठगी करने वाला आरोप गिरफ्तार
Modified Date: September 29, 2025 / 07:53 pm IST
Published Date: September 29, 2025 7:53 pm IST

नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) दिल्ली के एक नागरिक को एक फर्जी क्रिप्टोकरेंसी कारोबार मंच पर निवेश करने का लालच देकर उससे 31 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने के आरोप में पंजाब के लुधियाना से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। यहां एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान नितिन शर्मा (42) के रूप में हुई।

पुलिस ने बताया कि शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए एक व्यक्ति को धोखाधड़ी वाले ऐप ‘बिटबैंक’ में निवेश करने का लालच देकर उससे 31.75 लाख रुपये ठग लिए।

 ⁠

बरामद किए गए उपकरणों के विश्लेषण से पता लगा कि धोखाधड़ी में कई मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया गया था जो कंबोडिया में सक्रिय थे और इससे साइबर अपराध के अंतरराष्ट्रीय पहलू सामने आते हैं।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘शर्मा ने खुद को ‘बिटबैंक’ का कर्मी बताया तथा पीड़ित को फर्जी शेयर और आईपीओ आवंटन से उच्च रिटर्न का झांसा देकर कई बैंक खातों में बड़ी रकम अंतरित करने के लिए प्रेरित किया।’’

मामला दर्ज किया गया और तकनीकी तथा क्षेत्रीय सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में शर्मा को 10 लाख रुपये नकद निकालते हुए देखा तथा उसे गिरफ्तार कर लिया।

ठगी में प्रयुक्त कई उच्च तकनीक वाले मोबाइल फोन जब्त किए गए जिनमें सोशल मीडिया चैट, लेनदेन रिकॉर्ड और डिजिटल साक्ष्य थे तथा ये सभी उसे सीधे तौर पर गिरोह से जोड़ते थे।

लुधियाना के अनाज मंडी निवासी स्थानीय कारोबारी शर्मा फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं और गिरोह का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

शर्मा ने स्नातक तक की पढ़ाई की है।

भाषा यासिर वैभव

वैभव


लेखक के बारे में