उप्र : प्रधानमंत्री मोदी पर ‘अभद्र’ टिप्पणी करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

उप्र : प्रधानमंत्री मोदी पर 'अभद्र' टिप्पणी करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

उप्र : प्रधानमंत्री मोदी पर ‘अभद्र’ टिप्पणी करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
Modified Date: May 14, 2025 / 12:45 pm IST
Published Date: May 14, 2025 12:45 pm IST

संभल (उप्र), 14 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में सोशल मीडिया मंच पर कथित तौर पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में बुधवार को पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।

गुन्नौर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) दीपक तिवारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में व्यक्ति की गिरफ्तारी की पुष्टि की। उन्होंने बताया, ‘जुनावई थाना क्षेत्र के मेढ़ौली गांव के निवासी सुधीर यादव ने सोशल मीडिया मंच पर प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की।’

सीओ ने कहा कि इसके परिणामस्वरूप सुधीर यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 ⁠

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 (भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा सं जफर मनीषा

मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में