उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
Modified Date: June 30, 2025 / 08:24 pm IST
Published Date: June 30, 2025 8:24 pm IST

बाराबंकी, 30 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में बाराबंकी जिले से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी वाला वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सफदरगंज थानाक्षेत्र के हनुमान मंदिर परिसर से एक दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया आरोपी की पहचान फरहान के रूप में हुई है, जिसकी रेडीमेड कपड़े की दुकान है।

 ⁠

पुलिस के मुताबिक, फरहान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। सफदरगंज थाने में उपनिरीक्षक संतोष दीक्षित ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर आज (सोमवार को) जेल भेज दिया गया।

भाषा सं जफर जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में