मेघालय : पहलगाम आतंकी हमले की प्रशंसा करने पर एक व्यक्ति गिरफ्तार
मेघालय : पहलगाम आतंकी हमले की प्रशंसा करने पर एक व्यक्ति गिरफ्तार
शिलांग, 25 अप्रैल (भाषा) जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कथित रूप से प्रशंसा करने पर मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले में पुलिस ने 30 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विवेक सियेम ने बताया कि विशेष प्रकोष्ठ के अधिकारियों ने साइमन शायला के घर पर छापा मारा और दो मोबाइल फोन जब्त किए। उन्होंने बताया कि शायला उसके खिलाफ लुमडिएनगजरी थाने में मामला दर्ज किया गया है।
एसपी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमने साइमन शायला को कल उमलिंग्का कस्बे से गिरफ्तार कर लिया, क्योंकि उसने एक वीडियो पर राष्ट्र विरोधी टिप्पणी पोस्ट किया था…।’’
एसपी ने कहा कि शायला ने फेसबुक पोस्ट में कई कथित ‘आतंकवाद समर्थक’ टिप्पणियां कीं, जिससे देश की एकता और अखंडता को खतरा पैदा हो गया।
शायला को बाद में अदालत में पेश किया जाएगा।
भाषा यासिर मनीषा
मनीषा

Facebook



