बीड में अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान के दौरान तलवार बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार

बीड में अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान के दौरान तलवार बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार

बीड में अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान के दौरान तलवार बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार
Modified Date: November 17, 2025 / 04:27 pm IST
Published Date: November 17, 2025 4:27 pm IST

बीड, 17 ​​नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के बीड शहर में निकाय चुनाव से पहले पुलिस ने तलवार लेकर घूमने के आरोप में 55 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उसके पास से चार हथियार जब्त किए हैं। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि वडवानी कस्बे के निवासी शेर सिंह हिंदू सिंह टाक को रविवार को अजीजपुरा इलाके में तलवार के साथ पकड़ा गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी के पास से चार तलवारें ज़ब्त कीं। स्थानीय चुनाव से पहले पुलिस तलवारों और देसी पिस्तौल जैसे अवैध हथियारों के खिलाफ तेज अभियान चला रही है।

 ⁠

भाषा शोभना वैभव

वैभव


लेखक के बारे में