नोएडा में छात्र-छात्राओं को गांजा बेचने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
नोएडा में छात्र-छात्राओं को गांजा बेचने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
नोएडा, 11 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन तरीके से गांजा बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने इसके पास से चार किलो 538 ग्राम गांजा बरामद और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
सेक्टर 126 थाना क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि बुधवार की रात को उपनिरीक्षक विपिन कुमार ने एक गोपनीय सूचना के आधार पर जेपी विश टाउन सोसाइटी के निकट अमर भरवे को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी विभिन्न पीजी (पेइंग गेस्ट) और छात्रावासों में रहने वाले छात्र-छात्राओं को गांजा की आपूर्ति करता है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह ई-पोर्टल के माध्यम से ऑर्डर प्राप्त कर गांजा के छोटे-छोटे पैकेट बनाकर आपूर्ति करता था।
भाषा सं
सुरभि देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



