दिल्ली में फर्जी कॉल के जरिए 40 लाख रुपये की जबरन वसूली की कोशिश करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
दिल्ली में फर्जी कॉल के जरिए 40 लाख रुपये की जबरन वसूली की कोशिश करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल के जरिए अपने पूर्व नियोक्ता को धमकी देकर उससे 40 लाख रुपये की जबरन वसूली करने के प्रयास के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर निवासी रमजान अली हाशमी (32) के रूप में हुई है। उसे पहाड़गंज निवासी मनोज कुमार कश्यप से 26 अक्टूबर को शिकायत मिलने के बाद गिरफ्तार किया गया।
पुलिस उपायुक्त (मध्य) निधिन वलसन ने कहा, ‘शिकायतकर्ता ने बताया कि 10 अक्टूबर को उसकी पत्नी को एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से इंटरनेट कॉल आया, जिसके बाद उसे कई धमकी भरे संदेश मिले। बाद में उसे भी अलग-अलग नंबरों से कई इंटरनेट कॉल और संदेश मिले, जिनमें उसके परिवार की सुरक्षा के बदले 40 लाख रुपये की मांग की गई।’
भारतीय न्याय संहिता के तहत जबरन वसूली और आपराधिक धमकी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।
उन्होंने बताया कि संदिग्ध के छतरपुर में होने का पता चला।
आरोपी को उसके घर से पकड़ लिया गया और पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।
पुलिस ने बताया कि हाशमी पहले शिकायतकर्ता के नारायणा स्थित कारखाने में काम करता था और उसे पूर्व नियोक्ता के व्यापारिक कार्यों और व्यक्तिगत विवरणों की जानकारी थी।
अधिकारी ने कहा, ‘हाशमी ने स्वीकार किया कि उसने अपने व्यक्तिगत ऋणों को चुकाने और अपनी होने वाली शादी से संबंधित खर्चों के लिए पैसे मांगने के लिए जबरन वसूली का कॉल किया था।’
पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल किए गए दो मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद कर लिया है। जांच जारी है।
भाषा
शुभम रंजन
रंजन
रंजन

Facebook



