अजमेर में पत्नी की हत्या के आरोप में युवक गिरफ्तार

अजमेर में पत्नी की हत्या के आरोप में युवक गिरफ्तार

अजमेर में पत्नी की हत्या के आरोप में युवक गिरफ्तार
Modified Date: August 5, 2025 / 09:39 pm IST
Published Date: August 5, 2025 9:39 pm IST

जयपुर, पांच अगस्त (भाषा) राजस्थान के अजमेर जिले की पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह मामला अजमेर के पहाड़गंज इलाके में सीमा गुजराती की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से जुड़ा है।

पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि पुलिस को सोमवार सुबह जेएलएन सरकारी अस्पताल से एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना मिली और पोस्टमार्टम में महिला के शरीर पर चोटों के निशान मिले जिसके बाद पुलिस ने परिवार के सदस्यों से पूछताछ की।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान महिला के देवर सुरेश खटीक ने बताया कि उसके छोटे भाई लक्ष्मण खटीक ने रविवार रात शराब के नशे में सीमा के साथ मारपीट की थी।’’

पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘घटना वाली रात, दंपति के बीच तीखी बहस हुई। इसके बाद लक्ष्मण ने सीमा का सिर दीवार से दे मारा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।’’

उसे तुरंत जेएलएन अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी टैक्सी चालक को पकड़ लिया गया है।

भाषा पृथ्वी खारी

खारी


लेखक के बारे में