Crime: मौत के बदले मौत! पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, ससुराल वालों ने दी खौफनाक सजा, कई लोगों पर मामला दर्ज

मौत के बदले मौत! पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, Man beaten to death by in-laws for killing wife in Jharkhand

Crime: मौत के बदले मौत! पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, ससुराल वालों ने दी खौफनाक सजा, कई लोगों पर मामला दर्ज

Crime News | Image Source- IBC24

Modified Date: June 27, 2025 / 12:00 am IST
Published Date: June 26, 2025 3:40 pm IST

गिरिडीह: Crime: झारखंड के गिरिडीह जिले में 30 वर्षीय एक व्यक्ति को उसके ससुराल वालों ने कथित तौर पर पीटा जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि व्यक्ति के ससुराल पक्ष के लोगों ने उस पर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप लगाया।

Read More : Bandar Leela Yogi Video: ‘बंदर लीला योगी’ कौन हैं? सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा इनका वीडियो, क्या आपने देखा

Crime: एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार देर रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लुकैया गांव में हुई, जब पारिवारिक विवाद को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई और पति ने पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान छोटेलाल हंसदा और उसकी 25 वर्षीय पत्नी मीना मुर्मू के रूप में की गयी है। सदर उपमंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) जीतवाहन उरांव ने बताया कि हंसदा की करीब आठ साल पहले मीना से शादी हुई थी।

 ⁠

Read More : Balrampur Viral video: बाइक चोरी गए युवकों को बाइक में ही बांधकर की बेदम पिटाई, वायरल हो रहा वीडियो 

उरांव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘मीना हाल में अपने माता-पिता के घर में रह रही थी। उसका पति उसे वापस घर ले जाने के लिए अपने ससुराल आया था। उनकी बुधवार देर रात किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और छोटेलाल ने कथित तौर पर चाकू घोंपकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी।’’ घटना के बाद हंसदा ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन मीना के परिवार के सदस्यों और स्थानीय ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। एसडीपीओ ने कहा, ‘‘उसकी पिटाई की गई जिससे उसकी मौत हो गई।’’उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों शव बरामद किए और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले की जांच की जा रही है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।