झारखंड के गोड्डा में मवेशी चोरी के आरोप में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या
झारखंड के गोड्डा में मवेशी चोरी के आरोप में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या
गोड्डा, आठ जनवरी (भाषा) झारखंड के गोड्डा जिले में मवेशी चोरी के आरोप में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक पप्पू अंसारी (45) जिले के पथरगामा पुलिस थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव का रहने वाला था।
उन्होंने बताया कि यह घटना बुधवार रात पोराइयाहाट पुलिस थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव में हुई। मवेशी चोरी के आरोप में अंसारी की अज्ञात लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी।
पुलिस उपाधीक्षक जेपी एन चौधरी ने बताया कि पीड़ित का आपराधिक रिकॉर्ड था और वह पहले भी कई बार जेल जा चुका था।
उन्होंने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि घटना कैसे हुई और इसमें कौन-कौन शामिल थे। चौधरी ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही अधिक जानकारी दी जाएगी।
भाषा शोभना रंजन
रंजन

Facebook


