प्रयागराज में शादीशुदा महिला से मिलने पहुंचे युवक की पीट-पीटकर हत्या

प्रयागराज में शादीशुदा महिला से मिलने पहुंचे युवक की पीट-पीटकर हत्या

प्रयागराज में शादीशुदा महिला से मिलने पहुंचे युवक की पीट-पीटकर हत्या
Modified Date: September 23, 2025 / 07:28 pm IST
Published Date: September 23, 2025 7:28 pm IST

प्रयागराज, 23 सितंबर (भाषा) प्रयागराज जिले के यमुनानगर क्षेत्र के गांव भटेरवा में सोमवार रात एक शादीशुदा महिला से कथित तौर मिलने पहुंचे एक युवक की महिला के पति और अन्य रिश्तेदारों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

करछना थाना के एक अधिकारी ने बताया कि करमा चौकी क्षेत्र के पहलू का पुरवा गांव का निवासी दिवाकर पटेल (21) सोमवार को भटेरवा गांव में अपने किसी रिश्तेदार के घर आया था और रात में वह अपनी कथित प्रेमिका से मिलने उसके घर गया।

उन्होंने बताया कि महिला से मिलने के दौरान उसका पति जाग गया और उसने अन्य रिश्तेदारों को बुलाकर युवक की बुरी तरह पिटाई कर दी।

 ⁠

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल होने पर आरोपी उसे करछना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से चिकित्सकों ने उसे एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि एसआरएन अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और युवक के पिता सालिकराम पटेल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

भाषा राजेंद्र खारी

खारी


लेखक के बारे में