हाई टेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत

हाई टेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत

हाई टेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत
Modified Date: October 3, 2024 / 07:39 pm IST
Published Date: October 3, 2024 7:39 pm IST

जयपुर, तीन अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। हादसे में एक महिला सहित चार अन्य लोग घायल हो गये।

थानाधिकारी पूरणमल मीणा ने बताया कि चेना के खेड़ा से रवाना हुआ श्रद्धालुओं का एक जत्था गाते बजाते भैरू के मंदिर की ओर जा रहा था तभी झातल गांव के पास जत्थे में आगे चल रहे युवक का झंडा 11 हजार केवी के बिजली के तार से छू गया।

उन्होंने बताया कि करंट लगने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई जबकि एक महिला सहित चार अन्य लोग घायल हो गये।

 ⁠

मीणा ने बताया कि मृतक की पहचान ईश्वर बैरवा (22) के रूप में की गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिये स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

थानाधिकारी ने बताया कि इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

भाषा कुंज पृथ्वी नोमान

नोमान


लेखक के बारे में