उडुपी में शेयर बाजार में निवेश के नाम पर साइबर ठगों ने व्यक्ति से 2.30 करोड़ रुपये ठगे

उडुपी में शेयर बाजार में निवेश के नाम पर साइबर ठगों ने व्यक्ति से 2.30 करोड़ रुपये ठगे

उडुपी में शेयर बाजार में निवेश के नाम पर साइबर ठगों ने व्यक्ति से 2.30 करोड़ रुपये ठगे
Modified Date: May 17, 2025 / 12:38 am IST
Published Date: May 17, 2025 12:38 am IST

उडुपी (कर्नाटक), 16 मई (भाषा) मंगलुरु से लगभग सौ किलोमीटर दूर स्थित उडुपी में साइबर अपराध पुलिस ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर एक व्यक्ति से 2.30 करोड़ रुपये की वित्तीय धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि जयानंद (55) नामक व्यक्ति को 20 मार्च को अज्ञात व्यक्तियों ने एक व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ा था। इस व्हाट्सऐप ग्रुप में सदस्यों को भारी मुनाफे का वादा करते हुए खाते खोलने और शेयर बाजार में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करने वाले संदेश प्रसारित किए गए।

उन्होंने बताया कि इन दावों से आश्वस्त होकर जयानंद ने एक अप्रैल से 13 मई के बीच आरोपियों द्वारा बताए गए विभिन्न बैंक खातों में कई चरणों में कुल 2,30,65,000 जमा कराये।

 ⁠

पुलिस में की गयी शिकायत के अनुसार, जयानंद को न तो कोई मुनाफा मिला है और न ही निवेश की गई राशि वापस मिली, जिससे उन्हें अपने साथ धोखाधड़ी की आशंका हुई। इसके बाद उन्होंने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

भाषा इन्दु सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में