पत्नी, बेटे की हत्या कर खुद भी लगा ली फांसी, वजह जान रह जाएंगे हैरान
पत्नी, बेटे की हत्या कर व्यक्ति ने खुद भी लगाई फांसी After killing his wife, son and hanging himself, the reason will be surprised.
बेरहामपुर (ओडिशा), नौ सितंबर (भाषा) ओडिशा के गंजम जिले में 32 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और 10 महीने के बेटे की कथित तौर पर हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगा ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पढ़ें- टाटा AIA ने ‘गोल्डन बॉय’ के साथ की बड़ी डील, नीरज चोपड़ा को बनाया ब्रैंड एम्बेसडर
चामखांडी पुलिस थाना अंतर्गत ताला पुताबागाड़ा गांव में बुधवार को यह घटना हुई। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान दिहाड़ी मजदूर सुजान प्रधान, उसकी पत्नी रूनी (28) और बेटे की रुमेश के तौर पर हुई है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वहां फंदे से लटकी सुजान की लाश के साथ ही रूनी और उसके बेटे के खून से लथपथ शव मिले।
पढ़ें- देश में कोरोना के 43,263 नए केस, 338 की मौत, रिकवरी रेट 97.48%
चामखांडी पुलिस थाना प्रभारी एस एस मंधाता ने कहा, “हमने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।”
पढ़ें- महिलाओं के लिए पारंपरिक परिधान और साड़ियों का खास स्टोर, रिलायंस रिटेल ने की शुरुआत
पुलिस को संदेह है कि सुजान ने फांसी लगाने से पहले अपने बेटे और पत्नी की धारदार हथियार से वार कर हत्या की होगी।प्रारंभिक जांच में पाया गया कि है कि उसने पत्नी के चरित्र पर शक होने के बाद यह कदम उठाया।

Facebook



