नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) दक्षिण दिल्ली में कथित तौर पर विवाहेतर संबंध की वजह से 32 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या करने के मामले में एक दंपति को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, आरोपी दंपति ने युवक को बहला-फुसलाकर दक्षिण दिल्ली के एक जंगल के इलाके में बुलाया, जहां महिला का पति पहले से छिपा हुआ था। मौके पर पहुंचते ही आरोपी पुरुष ने लोहे की रॉड से व्यक्ति पर हमला कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान बिहार के पटना निवासी अरुण महतो के रूप में हुई है। वह 16 मई को व्यापारिक कार्य से दिल्ली आया था और मैदानगढ़ी में अपने एक रिश्तेदार के घर पर ठहरा हुआ था।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अचिन गर्ग ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ‘वह (अरुण महतो) आखिरी बार 18 मई की रात को अपने भाई के संपर्क में था, जिसके बाद से उसका फोन बंद था। मृतक के भाई अनिल कुमार ने 21 मई को मैदानगढ़ी पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।’
अधिकारी ने बताया कि एक दिन बाद 22 मई की सुबह मैदानगढ़ी तालाब के पास जंगल में एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिला। बाद में पता चला कि यह शव अरुण महतो का है।
उन्होंने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक अरुण महतो का कथित रूप से सुशील कुमार (37) की पत्नी के साथ विवाहेतर संबंध था। सुशील कुमार नवीन कुमार का मामा है।
नवीन कुमार के घर पर ही अरुण महतो दिल्ली में ठहरा हुआ था।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि महिला और अरुण महतो के बीच प्रेम प्रसंग कथित तौर पर दो साल पहले शुरू हुआ था। महतो और महिला की मुलाकात बिहार में एक पारिवारिक शादी में हुई थी।
उन्होंने बताया, ’18 मई को सुशील कुमार को अपनी पत्नी के फोन पर महतो के कई मिस्ड कॉल मिले जिसके बाद कुमार ने अपनी पत्नी से इस बारे में पूछताछ की। मामले के बारे में जानने के बाद उसने अरुण महतो की हत्या करने की साजिश रची और अपनी पत्नी (24) को मदद करने के लिए राजी कर लिया। उसने (कुमार की पत्नी ने) महतो को फोन किया और मैदानगढ़ी के जंगल के क्षेत्र के पास मिलने के लिए बुलाया।’
पुलिस ने बताया कि जब महतो मैदानगढ़ी के जंगल के क्षेत्र में पहुंचा तो वहां छिपे सुशील कुमार ने पीछे से उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार इसके बाद दंपति ने शव को झाड़ियों में फेंक दिया, उसका फोन और चेक बुक लेकर मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि तकनीकी निगरानी और सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के बाद एक टीम ने दंपति को पकड़ लिया।
गर्ग ने बताया, ‘पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने अरुण का टूटा हुआ मोबाइल फोन ,चेक बुक और हत्या में इस्तेमाल की गई खून से सनी लोहे की रॉड तथा अपराध के दौरान आरोपियों द्वारा पहने गए कपड़े बरामद कर लिए हैं।’
पुलिस ने बताया कि सुशील कुमार मजदूरी कर गुजर बसर करता था और पिछले 17 सालों से दिल्ली में रह रहा था। वह बिहार के सीतामढ़ी जिले के भलही गांव के रहने वाले हैं। मामले की जांच जारी है।
भाषा योगेश प्रशांत
प्रशांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)