दिल्ली के होलंबी कलां में व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या

दिल्ली के होलंबी कलां में व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या

दिल्ली के होलंबी कलां में व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या
Modified Date: October 21, 2025 / 05:15 pm IST
Published Date: October 21, 2025 5:15 pm IST

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) बाहरी-उत्तरी दिल्ली के होलंबी कलां इलाके में कथित तौर पर आपसी विवाद के चलते कुछ लोगों ने 24 वर्षीय एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मृतक की पहचान विक्की थापा के रूप में हुई। यह घटना दिवाली की रात हुई जब पीड़ित और स्थानीय लोगों के एक समूह के बीच हाथापाई हो गई।

अधिकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली कि चार-पांच लोगों ने एक व्यक्ति पर चाकू से हमला किया और मौके से भाग गए।

 ⁠

अधिकारी ने कहा, ‘कुछ ही देर बाद, एक अस्पताल ने पुलिस को सूचित किया कि चाकू के कई वार से घायल एक व्यक्ति को मृत अवस्था में लाया गया है। पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और उसे खून के निशान मिले। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि हाथापाई के दौरान, आरोपियों में से एक मंगल ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित पर धारदार हथियार से हमला किया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।’

पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों और आसपास के इलाकों से जुटाए गए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी की पहचान मंगल के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी और उसके साथियों को पकड़ने के लिए कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है।

अधिकारी ने कहा, ‘हत्या के पीछे का मकसद आपसी विवाद प्रतीत होता है। मामले में जांच की जा रही है।’

भाषा आशीष अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में