उत्तर पूर्वी दिल्ली में व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या

उत्तर पूर्वी दिल्ली में व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या

उत्तर पूर्वी दिल्ली में व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या
Modified Date: December 31, 2025 / 02:58 pm IST
Published Date: December 31, 2025 2:58 pm IST

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) उत्तरपूर्वी दिल्ली में एक पार्क के नजदीक 33 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को घटी।

अधिकारी ने बताया, ‘‘मृतक की पहचान वसीम के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि शास्त्री पार्क इलाके में वसीम पर चाकू से वार किए गए थे। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।’’

 ⁠

उन्होंने बताया कि वसीम को इलाज के लिए जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि एक फोरेंसिक टीम ने अपराध स्थल का मुआयना किया और सबूत इकट्ठा किए, जिनमें रक्त के नमूने और अन्य भौतिक सुराग शामिल थे जो हत्या की कड़ियों को जोड़ने में मददगार साबित हो सकते हैं।

उन्होंने बताया कि आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज की तस्वीरों का विश्लेषण करने और घटना से पहले पीड़ित की गतिविधियों की पहचान करने के साथ-साथ इसमें शामिल संदिग्धों का पता लगाने के लिए कई टीम गठित की गई हैं।

अधिकारी ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।

भाषा धीरज नरेश

नरेश


लेखक के बारे में