‘प्रतिज्ञा पत्र’ सरकार का नीति दस्तावेज होगा : हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल

‘प्रतिज्ञा पत्र’ सरकार का नीति दस्तावेज होगा : हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल

‘प्रतिज्ञा पत्र’ सरकार का नीति दस्तावेज होगा : हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल
Modified Date: January 5, 2023 / 07:41 pm IST
Published Date: January 5, 2023 7:41 pm IST

धर्मशाला, पांच जनवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस द्वारा घोषित ‘प्रतिज्ञा पत्र’ सरकार के लिए नीति दस्तावेज होगा और वह इसी के अनुरूप कार्य करेगी।

अर्लेकर ने यह बात हिमाचल प्रदेश की 14वीं विधानसभा के पहले सत्र को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि सरकार राज्य की क्षमताओं का एकीकृत विकास करने के लिए चरणबद्ध तरीके से सभी क्षेत्रों में नए कार्यक्रमों पर ध्यान केंद्रित करेगी ताकि रोजगार के अवसर बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि सरकार सुनिश्चित करेगी कि इन कार्यक्रमों के लाभ समाज के सभी वर्गों तक पहुंचें।

 ⁠

राज्यपाल ने कहा कि सरकार चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है और ‘प्रतिज्ञा पत्र’ में दी गई सभी गांरटी की रूपरेखा पर बजट पेश करने के दौरान चर्चा की जाएगी।

अर्लेकर ने कहा कि शासन और प्रशासन को सुधारा जाएगा ताकि लोगों को भ्रष्टाचार से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक मशीनरी को प्रभावी, पारदर्शी और जवादेह बनाने के लिए यथासंभव कोशिश की जाएगी।

भाषा धीरज वैभव

वैभव


लेखक के बारे में