मणिपुर के राज्यपाल ने विधानसभा के आगामी सत्र को ‘रद्द’ कर दिया
मणिपुर के राज्यपाल ने विधानसभा के आगामी सत्र को ‘रद्द’ कर दिया
इंफाल, नौ फरवरी (भाषा) मणिपुर में 10 फरवरी से शुरू होने वाले 12वीं विधानसभा के सातवें सत्र को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है।
विधानसभा सचिव के. मेघजीत सिंह द्वारा रविवार को जारी एक नोटिस से यह जानकारी मिली।
नोटिस में कहा गया है कि मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 174 के खंड (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 12वीं मणिपुर विधानसभा के सातवें सत्र को आहूत करने के पिछले निर्देश को तत्काल प्रभाव से अमान्य घोषित कर दिया है।
भाषा आशीष प्रशांत
प्रशांत

Facebook



